मुंगेली : पैरावट में छोटे-छोटे कुत्तो के बीच मिली नवजात बच्ची, कुत्तो ने रात भर रखा ख्याल, पढ़े मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की पूरी कहानी..

शेयर करें...

मुंगेली- लोरमी/ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां मानवता तो मर गयी लेकिन बेजुबान छोटे जानवरो ने मानवता का परिचय दिया है। दरअसल मामला यह है कि जिले के लोरमी क्षेत्र के एक गांव में नवजात बच्ची लावारिस हालत में छोटे-छोटे कुत्तों बीच मिली है। कुत्तों के बच्चों ने बच्ची का रात भर ध्यान रखा। ये शर्मसार कर देने वाली घटना लोरमी के सारिसताल गांव की है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी के सारिसताल गांव में गांव वालो को पैरवट के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली है नवजात बच्ची जिस जगह पर मिली है उस जगह कुत्ते के करीब 4बच्चें पड़े हुए थे लेकिन राहत की बात यह है कि कुत्तों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्की रात भर उसकी रक्षा करते रहे। नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी लोरमी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहा मौके पर पहुंची और बच्ची को चाइल्ड लाइन मुंगेली भेजा गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे चाइल्ड लाइफ परियोजना के ने बच्ची का नाम आकांक्षा रखा है। और बच्ची को कहा रखना है ये बाल कल्याण समिति तय करेगी। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है उसे डॉक्टरों के निगरानी में ऑब्जरवेशन में रखा जायेगा। पुलिस की जांच जारी है।

Scroll to Top