मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29 लाख 60 हजार के सोने-चांदी और नगदी के साथ 2 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले के कोतवाली पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपयों की अवैध परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल 29 लाख 60 हजार कीमत के आभूषण और नगद सहित 1 आल्टो कार को जब्त किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पूरा मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्टो कार में अवैध रूप से सोना-चांदी के आभूषण सहित नगद रुपयों का परिवहन होने वाला है। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा जिले से गुजरने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी। इसी दौरान अल्टो कार CG 10 AW 0803 दाऊपारा चौक से शहर की ओर आते दिखा। जिसे रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम सौमित्र सामांता और अरुण दास निवासी बिलासपुर बताया गया। कार में भूरे नीले रंग का थैला मिला जिसमे विभिन्न प्रकार के सोने के जेवरात और कच्चा सोना मिला। पूछताछ के दौरान उनके पास से कोई वैध दस्तावेज या बिल नही पाया गया। पुलिस द्वारा दोनो के ऊपर धारा 41(1-4) सीआरपीसी 379 भादवी के तहत कार्यवाही की गई।

मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न प्रकार के आभूषण जिसमे टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी, फाईन सोना, एक नग पन्ना पत्थर और नगदी 4,60,000 रुपए सहित अल्टो कार कुल जुमला कीमत 29,60,000 रुपए को जब्त कर रिमांड पर भेजा गया।

Scroll to Top