शेयर करें...
मुंगेली/ मुंगेली जिले में जेल ब्रेक मामले में ड्यूटी पर तैनात एक प्रहरी निलंबित कर दिया गया है। ड्यूटी में तैनात प्रहरी के लापरवाही बरतने पर गिरी गाज। जेल अधीक्षक ने निलंबन का आदेश जारी किया है। वहीं फरार बन्दी का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने फरार बन्दी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना में जेल प्रबंधन ने एफआईआर करवाया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
सोचने वाली बात यह है कि आखिर दिनदहाड़े ड्यूटी में तैनात प्रहरी के होते हुए भी कोई अपराधी जेल से कैसे भाग सकता है। अपराधी के जेल से भाग जाने से पुलिस के पैरो तले जमीन खीसक गई है। पुलिस लगातार फरार बन्दी की तलाशी कर रही।