मुंगेली : जिले मे मानसून की दस्तक होते ही खेती किसानी का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ, खरीफ फसल हेतु 1 लाख 28 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र का होगा क्षेत्राच्छादन..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले मे मानसून की दस्तक होते ही खेती किसानी का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गया है। खरीफ फसल हेतु इस वर्ष 1 लाख 28 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्र मे क्षेत्राच्छादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने बताया कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है । यहां के कृषक खेती पर निर्भर है । जिले मे किसानोे के लिए पर्याप्त मात्रा मे खाद और उन्नत प्रजाति के बीज उपलब्ध है । किसान अपनी सुविधा के अनुसार समितियो से खाद बीज का उठाव कर सकते है। किसानो को खेती किसानी के कार्य मे किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

कृषि विभाग के उपसंचालक डी. के. ब्योहार ने बताया कि जिले मे खरीफ फसल हेतु इस वर्ष 59 हेक्टेयर क्षेत्र मे बोता पद्धति और 37 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे रोपा पद्धति से धान लगाया जाएगा। इसी तरह 3 हजार 150 हेक्टेयर क्षेत्र मे मक्का, 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे अन्य लघु धान्य की फसल ली जाएगी। उन्होने बताया कि 7 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र मे अरहर, 1 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र मे मूंग, 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे उड़द, 3 तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे मूंगफली, 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे तिल, 10 हजार 460 हेक्टेयर क्षेत्र मे सोयाबीन, 150 हेक्टेयर क्षेत्र मे रामतिल तथा 3 हजार 250 हेक्टेयर क्षेत्र मे रेशेदार अन्य फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Scroll to Top