मुंगेली: जिले के अंत्योदय , प्राथमिकता, एकल, निराश्रित , अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारको को मिलेगा माह जुलाई से नवम्बर तक एक किलोग्राम चना निःशुल्क..

शेयर करें...

मुंगेली/ जिले के अंत्योदय , प्राथमिकता, एकल, निराश्रित , अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारको को चालू माह जुलाई से नवम्बर माह तक एक किलोग्राम चना निःशुल्क दिया जाएगा. इस संबंध मे कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिले के सभी 368 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको को निःशुल्क चना वितरण करने के निर्देश दिये है.

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर अंत्योदय , प्राथमिकता, एकल, निराश्रित , अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारको को माह जुलाई से माह नवम्बर तक के लिए चने के आबंटन एवं वितरण की जानकारी ग्राम पंचायतो मे मुनादी कराकर तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के माध्यम से पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है.

उन्होने चना के दुरूप्रयोग किये जाने तथा शासन के निर्देशों का अवहेलना किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही करने की बात कहीं.

Scroll to Top