मुंगेली: क्वारेंटाइन श्रमिको ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ पर व्यक्त की संतुष्टि, प्रवासी श्रमिको खुशी खुशी पूरा कर रहे है क्वारेंटाइन अवधि

शेयर करें...

मुंगेली/ कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले मे प्रवासी श्रमिको और अन्य व्यक्तियो के लिए 1473 क्वारेंटाइन सेंटर की स्थापना की गई है. क्वारेंटाइन सेंटर हाॅटल कस्तूरी, हाॅटल सिंह इंटरनेशनल एवं शासकीय स्कूल, आंगनबाडी केंद्र, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, छात्रावास और अन्य शासकीय भवनो को बनाया गया है. इन क्वारेंटाइन सेंटर मे 26 हजार 28 प्रवासी श्रमिको और अन्य व्यक्तियो को निर्धारित अवधि के लिए ठहराया गया है. इनमे से 7 हजार 267 व्यक्तियो द्वारा क्वारेंटाइन की अवधि पूर्ण कर लिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन श्रमिको के लिए भोजन, पेयजल, दरी, पंखे, साबुन, मास्क आदि की व्यवस्था की गई है. इन क्वारेंटाइन श्रमिको को निर्धारित अवधि मे भोजन दिया जा रहा है.


सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली मे क्वारेंटाइन श्रमिको ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर मे भोजन आदि की व्यवस्था से वे खुश है. जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर के नियमो का पालन करते हुए वे खुशी खुशी क्वारेंटाइन अवधि को पुरा कर रहे है. उन्होने क्वारेंटाइन सेंटर मे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने की बात भी कहीं .

Scroll to Top