मुंगेली: कलेक्टर ने किया वन क्षेत्र स्थित राजीव गांधी जलाशय और खुड़िया नर्सरी का अवलोकन..

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने अपने भ्रमण के दौरान कल 08 जुलाई को विकास खण्ड लोरमी के वन क्षेत्र स्थित ग्राम खुडिया पहुॅचे और वहां मुंगेली जिले के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाले मनियारी नदी पर 1930 मे निर्मित खुड़िया जलाशय (राजीव गांधी जलाशय) का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होने जलाशय का क्षेत्रफल, जल भराव क्षमता एवं सिचाई क्षेत्र तथा लाभान्वित किसानो के बारे मे जानकारी प्राप्त की. उन्होने कहा कि राजीव गांधी जलाशय अभी से लबालब हैै, वेस्ट वियर चालू हो गया है. उन्होने अधिकारियो को जनधन की सुरक्षा पर ध्यान देने को निर्देश दिये. तत्पश्चात् कलेक्टर एल्मा ने वन विभाग द्वारा स्थापित खुडिया नर्सरी का भी अवलोकन किया और पौधा रोपण हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत तैयार किये गये पौधो के बारे मे जानकारी प्राप्त की.

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि खुड़िया नर्सरी मे मनरेगा के तहत विभिन्न प्रजातियो के 98 हजार 84, वन विभाग द्वारा 64 हजार 819 पौधे तैयार किये गये है. कलेक्टर एल्मा ने नर्सरी मे तैयार किये गये पौधो का उपयोग जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए किये जा रहे वृहद पौधा रोपण अभियान मे करने के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण निःशुल्क प्रदान करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत भी मौजूद थे.

Scroll to Top