शेयर करें...
मुंगेली / कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने मंगलवार को मुंगेली जिले के ग्राम चातरखार (चलान) स्थित 10 एकड़ क्षेत्र मे स्थापित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र का औंचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एल्मा ने हैचरी यूनिट, नर्सरी पोखर और प्रजनक पोखर का अवलोकन किया और इनमे मत्स्य बीज उत्पादन के बारे मे जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने जिले मे निर्मित मौसमी तालाबो हेतु मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से ही मत्स्य बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि मत्स्य उत्पादन को बढावा देने के लिए जिले मे संचालित नील क्रांति योजना के तहत जिले के लोगो को लाभान्वित किया गया है. विगत वर्ष मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से 2 लाख 66 हजार रूपये की राशि का मत्स्य बीज का विक्रय किया गया है. उन्होने बताया कि मानसून के दौरान 250 स्पाॅन और 50 लाख स्टेंडर्स साइज की मत्स्य बीज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वही लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगातार कार्य करने की बात कहीं. इस अवसर पर मत्स्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.
You must be logged in to post a comment.