शेयर करें...
मुंगेली/ अनुपयोगी दो वाहनों के विक्रय हेतु निविदा मंगाए गए है. अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया कि इच्छुक क्रेता 22 जून 2020 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 108 स्टाॅफ कक्ष में बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जायेगी तथा उसी दिन सायंकाल 4 बजे कक्ष क्रमांक 247 में आगर संगोष्ठी कक्ष में निविदा खोली जावेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त निविदा स्वीकार नहीं की जावेगी. उक्त संबध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor