मां-बाप के साथ लकड़ी लाने जंगल गए बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में पसरा मातम..

शेयर करें...

धमतरी/ तेंदुए के हमले में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना आज तड़के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर की है। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी जांच कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक मृतक आशीष नेताम आज सुबह अपने परिजनों के साथ सूखी लकड़ी लाने के लिए मुकुंदपुर पहाड़ी पर गया था. इस दौरान आशीष अपने परिजनों से अलग हो गया. तभी पहाड़ी में छुपकर बैठे तेंदुआ ने मासूम बच्चे के सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर जब परिजन तेंदुए की ओर दौड़े तो तेंदुआ बच्चे को घसीटते हुआ काफी दूर तक ले गया और फिर मौके पर छोड़कर वहां से भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँचे और लोगों के सहयोग से बच्चे को नगरी अस्पताल लाया गया. इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्चा अपने घर का अकेला बेटा था, इस घटना के बाद गाँव में मातम का माहौल है, वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले में IFS आलोक बाजपेयी ने बताया कि, आज सुबह बच्चा और भी कुछ लोगों के साथ पहाड़ी पर गया था. इस दौरान तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. ऐसे प्रकरण में 6 लाख का मुआवजे का प्रावधान है प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा राशि दिया जाएगा।

Scroll to Top