शेयर करें...
बेमेतरा/ 8 महीने की गर्भवती होने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सेवा कर रही स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत हो गई। महिला साजा ब्लॉक के परपोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी थी। मृतका के साथ उसके अजन्मे शिशु की मौत होने से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
साजा ब्लाक के परपोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर 2 वर्ष से कार्यरत 29 वर्षीय दुलारी बाई की कोरोना संक्रमण की वजह से उपचार के दौरान 26 अप्रैल को एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतिका की 3 साल की एक छोटी बच्ची भी है. 8 माह की गर्भवती होने के बाद भी दुलारी ने अवकाश नहीं लिया था, और कोरोना काल के भी लोगों की सेवा में लगी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, परपोड़ी में अपने परिवार के साथ रहने वाली दुलारी ढीमर अपनी 3 साल की बेटी के साथ 16 अप्रैल को अपने ससुराल धमधा पहुंची थी, और वहीं कोरोना जांच कराई, जिसमें टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. बुखार आने पर परिवार वालों ने उसे 17 अप्रैल को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. 2 दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होते देख उसे राजधानी के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई है. राज्य शासन में सरकारी महिला कर्मचारी को 6 महीने का मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान है, लेकिन दुलारी बाई ने अवकाश नहीं लिया था. इसकी जानकारी देते हुए साजा बीएमओ अश्वनी वर्मा ने बताया कि वह 9वें माह में अवकाश के लिए आवेदन देने वाली थी. इस बीच उनके निधन की सूचना मिली है. विभाग की ओर से सहायता देने के साथ बीमा क्लेम के लिए भी प्रयास किया जाएगा.