महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश में आबकारी अधिकारी ने पंचायत एंव पुलिस विभाग को उपलब्ध कराया सैनिटाईजर..

शेयर करें...

महासमुंद/जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर बसना विकासखंड के ग्राम संतपाली के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना पाॅजिटीव का प्रथम प्रकरण मिलने के कारण जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव के रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा 600 लीटर सैनिटाईजर जिला पंचायत को तथा 400 लीटर सैनिटाईजर पुलिस विभाग को उपलब्ध कराया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस निर्देश के परिपालन में जिला आबकारी अधिकारी मंजूश्री केसर ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौजन्य कर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया। जिसे पंचायत विभाग के माध्यम से जिले के महिला स्व-सहायता समूहों को वितरित कराया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से सैनिटाईजर को क्वारंटाइन सेंटरों एवं ग्राम पंचायतों को कराया जाएगा। इससे जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम में सहायता मिलेगी।

इसके अलावा पुलिस विभाग को 400 लीटर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया हैं, जिससे पुलिस बल के जवान स्वयं सुरक्षित रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा का कार्य कर्मठता से करेंगे।

Scroll to Top