शेयर करें...
रायगढ़// जिले भर में विगत दो तीन दिन से हो रही बारिश के कारण आस-पास के नदी-नाले उफान पर है। दूसरी ओर महानदी का जलस्तर बढ़ने से सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टिमरलगा का लात नाला का जल स्तर बढ़ गया। लात नाला पूल के उपर करीब चार फीट पानी बह रहा है। सरिया मार्ग के कुछ अन्य छोटे पूल भी जलमग्न हो गए हैं। पूल के उपर से पानी बहने से चंद्रपुर से सरिया-बरमकेला मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। प्रशासनिक की टीम ने सुरक्षागत कारणों से यहां बेरिकेड लगा दिए हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों को पूल पार करने से रोकने के लिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं दूसरी ओर महानदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से सरिया और पुसौर क्षेत्र के लिप्ती, पोरथ, तोरा, परसरामपुरा, विजयपुर सहित दर्जनों गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। यहां राहत शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा महानदी प्रभावित इलाकों के गांवों में सरपंच, सचिव और पटवारी, आरआई को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।




You must be logged in to post a comment.