शेयर करें...
मुंगेली//जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के बाद से मुंगेली पुलिस एक्शन मुड में है। जिनके द्वारा आज बूचड़खाना ले जाते मवेशियों से भरी ट्रक को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मवेशी तस्कर ट्रको से मवेशियों को मुंगेली जिलों के रास्तों से एमपी बॉर्डर तक ले जाने का काम करते है। जहाँ से उन मवेशियों को दूसरी गाड़ी में भरकर बूचड़खानों तक ले जाया जाता है। मुंगेली पुलिस के द्वारा लगातार मवेशी तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही तो की जाती है लेकिन बावजूद इसके मवेशी तस्कर मवेशियों की तस्करी धड़ल्ले से करते जा रहे है।
इसी तरह आज भी मुंगेली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 1945 में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही मुंगेली पुलिस हरकत में आई और चातरखार बायपास पर घेराबंदी करके उक्त ट्रक को रोक गया। जिसकी तलाश लेने पर 32 नग बैल और बछड़ा ट्रक से बरामद किए गए। वहीं ट्रक से ट्रक चालक आरोपी अशोक श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ धारा 379 भादवी (क) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवम 4,6 कृषि पशु अधिनियम 2004 कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।