शेयर करें...
रायगढ़// पुसौर थाना क्षेत्र में दो महिला की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद से इलाक़े में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा घटना तडोला गांव की है। जहां आज सुबह युवक ने दो महिला की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के तडोला गांव में पूर्व से नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। आज सुबह भी नाली निर्माण को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हुआ। वहीं आवेश में आकर युवक ने दो महिलाओं को चारपाई के पाया से वार कर दिया जिससे मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। वही बीच-बचाव करने आई एक और महिला को भी गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पुसौर थाना प्रभारी जीएस दुबे मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीओपी गरिमा द्विवेदी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक मनीष यादव पिता दुर्गाचरण यादव उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
मृतिका में रामवती खड़िया 50 वर्ष एवं सहोदरा यादव 45 वर्ष तथा घायल हुई महिला का नाम समारिन बाई पति मोहन यादव है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया है।
You must be logged in to post a comment.