मंत्री के बंगले में फूटा कोरोना बम, प्रशासन में मचा हड़कंप..

शेयर करें...

कोरबा/ छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन आसमान चढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में आम से लेकर खास तक सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले में भी कोरोना बम फूटा है. इसकी जानकारी लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि इसमें मंत्री और उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं है.
 
मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले ही मंत्री के करीबियों का सैंपल लिया गया था, जिसमें 10 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन भी लगाया गया है लेकिन बावजूद बढ़ती संख्या को काबू करने में सफलता नहीं मिल रही है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top