भूपेश केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी आयोजित, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त जारी करने व इस योजना में नई फसलों को शामिल करने लगाई जायगी मुहर..

शेयर करें...

रायपुर/ भूपेश कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों और वैक्सीनेशन के साथ जिलों के हालातों की चर्चा की जाएगी। वहीं, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में नई फसलों के किसानों को लाभ देने पर मुहर लगाई जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि मंत्रिमंडल उपसमिति ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को दिए जाने पर मुहर लगाए जाने के साथ ही खरीफ सीजन 2021 में धान गन्ना मक्का की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ दलहन तिलहन कोदो कुटकी रागी और रामतिल जैसी अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना में शामिल किया जाने का अनुमोदन किया है। वर्तमान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान बेचने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10,000 इनपुट सपोर्ट के रूप में दिया जाता है।

Scroll to Top