शेयर करें...
कोरबा/ कुसमुण्डा खदान में हुई तड़के भारी बारिश से करीब सैकड़ो फिट ऊंची मिट्टी स्लाइड हुई है, जिसमे खदान के अंतिम छोर में कार्य करने वाले 2 ठेका मजदूर के दबने की खबर आ रही है.
Join WhatsApp Group
Click Here
खदान से पानी निकासी के लिए सम्प बना कर पंप लगाया गया है जो कि दिन रात पानी खदान से बाहर निकालता है जिसके बाद उत्पादन में आसानी होती है, भारी बरसात के बीच एस सी एल व ठेका कर्मी इस कार्य मे लगे रहते है, इसी बीच आज सुबह हुई बारिश में कोल फेस की मिट्टी अचानक स्लाइड हो गयी जिसमे 2 ठेका मजदूर के दबने की खबर है वही एक मजदूर की मौत होना बताया जा रहा है. मौके पर प्रबन्धन का बचाव दल पंहुच गया है, जहाँ मजदूरों का बचाव कार्य जारी है.