भारत सरकार ने चीन को दिया एक और झटका, UC Browser, TikTok समेत 59 ऐप्स को केंद्र सरकार ने हमेशा के लिए किया बैन..

शेयर करें...

नई दिल्ली/ भारत सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए 59 चाइनीज एप्स पर हमेशा के पाबंदी लगा दी है। जिसमे TikTok, UC Browser और टेंसेंट का WeChat शामिल है। इस संबंध में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इन एप्स को नोटिस जारी कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि सरकार इन कंपनियों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया / स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है। इसलिए इन 59 ऐप्स पर अब स्थायी प्रतिबंध है।’

Join WhatsApp Group Click Here

सरकार ने मांगा था स्पष्टीकरण

जून में बैन किए जाने के बाद सरकार ने इन कंपनियों को ऐप्स को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। उन्हें मंत्रालय द्वारा भेजी गए विस्तृत प्रश्नावली का जवाब देने के लिए भी कहा गया था। रिपोर्ट की मानें, तो मंत्रालय को पिछले नोटिस पर एप्स का स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं लगा, जिस वजह से अब इनपर स्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है।

बैन किए थे चाइनीज एप्स

बता दें कि चीन के साथ मुठभेड़ के बाद भारत सरकार ने पिछले साल जून में इन चाइनीज एप्स पर बैन लगाया था। भारत ने कहा था कि इन एप्स से देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा है। जिन एप्स को बैन किया गया था उनमें बाइटडांस कंपनी का पॉप्युलर वीडियो मेकिंग एप TikTok, अलीबाबा का UC Browser और टेंसेंट का WeChat जैसे एप्स शामिल थें।

पिछले 6 महीने में बैन हुए 208 और एप्स

बता दें कि पिछले छह महीनों में भारत सरकार 208 अन्य चाइनीज एप्स पर बैन लगा चुकी है। सरकार ने 2 सितंबर को 118 चीनी एप्स पर बैन लगाया और इसके बाद नवंबर में 43 एप्स को ब्लॉक किया था। वहीं, टिकटॉक के प्रवक्ता का कहना है कि हम नोटिस का आंकलन करने के बाद इसका जवाब देंगे। भारत सरकार की ओर से 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिकटॉक पहली कंपनियों में से एक थी।

Scroll to Top