भाजपा नेता और उसके भाइयों की गुंडागर्दी : युवक की अपने ही घर में बेहरमी से पिटाई करने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत…

शेयर करें...

रायगढ़// जिले के पुसौर क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जिसमे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पर एक शिक्षक के बेटे की अपने ही घर में भाइयों के साथ मिलकर बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। घायल युवक को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जिसके बाद न्याय मांगने बेटे के शव को साथ लेकर मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महेंद्र मिश्रा पुसौर जनपद के रनभांटा इलाके का रहने वाला है। जिसे कल गंभीरावस्था में उसके पिता कौशल प्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल लाया गया। जहां कल देर शाम ही इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने को लेकर गांव के ही सरपंच पति और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार छतर, उनके भाई जन्मजेय छतर , गंगाराम छतर और एक अन्य चेतन रात्रे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय गए थे। जिसमें उनके द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर बेटे को न्याय दिलाने का गुहार की गई।

मामले में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि मारपीट का मामला सामने आया है, जिससे एक युवक की मौत हो गई है। पुसौर जनपद इलाके का मामला है। पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top