बड़ी खबर : IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी.. 10 नवम्बर को UAE में होगा फाइनल.. देखें IPL से जुड़ी मुख्य बातें…

शेयर करें...

RJ24डेस्क// आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग खत्म हो चुकी है। BCCI के मुताबिक IPL के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है। आईपीएल का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है। अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

इसके अलावा BCCI ने साफ किया है कि महिलाओं का IPL भी खेला जाएगा। IPL के सभी प्रायोजक बरकरार हैं, जिसका मतलब है कि आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के रूप में चीनी स्पॉन्सर वीवो बरकरार रहेगा।

IPL फाइनल 10 नवंबर को

टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।

शाम के मुकाबले 7:30 बजे से..

बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ किया कि इस बार शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘हमने आईपीएल के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था। शाम के मैच हम इस बार 7:30 बजे शुरू करेंगे।

सभी फ्रेंचाइजी से भी वीजा प्रक्रिया शुरू करने के बारे में कह दिया गया है। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘हमसे वीजा प्रक्रिया शुरू करने के बारे में कह दिया गया है।’

आईपीएल 2020 आयोजन की बड़ी बातें

  • टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा2) शाम के मैच 7: 30 बजे से शुरू होंगे।
  • टूर्नामेंट की शुरुआत में क्राउड को कोई अनुमति नहीं, बीच चरण में लिमिटेड क्राउड को अनुमति दी जाएगी।
  • सभी टीमें IPL के लिए 26 अगस्त को UAE रवाना होंगी।
  • सभी स्पॉन्सर बरकरार हैं (चीनी स्पॉन्सर वीवो भी)।
  • कोविड सब्स्टीट्यूट की अनुमति होगी।
  • सभी विदेशी और भारतीय खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से सफर करेंगे।
  • SOPS को विशेषज्ञों के साथ फाइनल किया गया है।
Scroll to Top