बड़ी खबर: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट..

शेयर करें...

नई दिल्ली/ CBSE ने 10वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें. अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें. इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे.

Join WhatsApp Group Click Here

CBSE 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं. जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं.

पिछले साल CBSE 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्रों के हाथ सफलता लगी थी. वहीं साल 2019 में 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे.

Scroll to Top