शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर फिर से तेज हो गया है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद इसकी चपेट में आ गए हैं। इन दोनों मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मंत्री मंडल में हड़कंप मच गया है।
पिछले दिनों अंबिकापुर दौरे से वापस रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है, इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया, कि वे अभी स्वस्थ हैं, हल्की सर्दी और खाँसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जिन लोगों से वे संपर्क में रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर वह अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं एवं सुरक्षित रहें।
वहीं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण हैं। सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है।
बता दें, इसके पूर्व भी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अरूण वोरा और जेसीसीजे विधायक देव्रत सिंह भी पॉजिटिव आए थे.