शेयर करें...
राजनांदगांव// जिले के मानपुर में माओवादियों ने फिर अपनी मौजूदगी का अहसाह दिलाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही उन्होंने घटनास्थल पर जगह-जगह बैनर लगाकर निर्माण बंद करने का फरमान जारी किया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
दरअसल पूरी घटना मोहला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम परवी की है, जहां पानाबरस-परवीडीह-मिस्प्री-भोजटोला मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य जारी है। इसी बीच परवी नदी पर पुल का निर्माणकार्य जारी है। उक्त निर्माण स्थल पर 7 वाहन मौजूद थे जिनमें माओवादियों ने आग लगा दी है। वहीं उन्होंने मौके पर जगह-जगह झोपड़ियों में काले बैनर टांग रखे हैं। जिसमे चमकीली स्याही से लाल फरमान जारी हुआ है। मोहला एरिया कमेटी के हवाले से जारी इन बैनरों में ठेकेदारों-पूंजिपतियों को मार भगाओ, सड़क पुलिया निर्मान बंद करो, सुधार कार्यक्रमों को बंद करने का फरमान जारी किया है।