शेयर करें...
दंतेवाड़ा// बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस ने बहुत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 8 लाख के इनामी नक्सली दशरू पुनेम को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक DRG व CRPF की जॉइंट ऑपेरशन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों के बीच जमकर फायरिंग हुई जिसमें पुलिस की टीम ने 8 लाख के नक्सली को ढेर कर दिया। आज सुबह बेचापाल और हुर्रेपाल के मध्य जंगल मे हुई इस मुठभेड़ में मार गया नक्सली कंपनी नम्बर 2 का सैक्शन कमांडर बताया जा रहा। वही पुलिस की टीम ने मौके से आर्म्स एमुनेशन सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है। जो जिला बीजापुर और दंतेवाड़ा की DRG व CRPF की जॉइंट टीम के लिए बड़ी सफलता है। वही इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor