बड़ी खबर : डॉ तृप्ति नागरिया होंगी सिम्स की डीन.. अव्यवस्था पर सीएम ने डीन को हटाने दिए थे निर्देश..

शेयर करें...

रायपुर// डॉ तृप्ति नागरिया बिलासपुर सिम्स की प्रभारी डीन होंगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तृप्ति नागरिया अभी रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में पदस्थ थी। वहीं सिम्स के डीन पीके पात्रा को रायपुर वापस भेज दिया गया है। वो रायपुर के मेडिकल कालेज में संचालक सह प्राध्यापक के तौर पर काम करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

मालूम हो, कि बीते 21 सितंबर को मुख्यमंत्री ने सिम्स की अव्यवस्थाओं पर कड़ा एक्शन लेते हुए सिम्स के डीन डॉ पीके पात्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया था, वहीं बिलासपुर जिला अस्पताल से सिविल सर्जन को भी हटाने का निर्देश दिया गया था।

Scroll to Top