बड़ी खबर : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एडडवाइजरी जारी, CG स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए अहम निर्देश, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ केंद्र सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक विदेश से आए सभी लोगों को कम से कम 7 दिन आइसोलेशन में रखना है। 7 से 10 दिनों के भीतर बीमारी के लक्षण नजर आएं तो तत्काल जांच कर सीधे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया है। ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाजत नहीं देने को कहा गया है। अब विदेशों से छत्तीसगढ़ आए लोगों की सूची केंद्र सरकार से मांगी जा रही है। इस बीच सभी अस्पतालों को नए वैरिएंट से निपटने को तैयार रहने के लिए कह दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को सामने आया था। एक दिन पहले लंदन से लौटी रायपुर की एक लड़की संक्रमित मिली थी। उस समय जांच आदि की इतनी व्यापक व्यवस्था नहीं थी। लड़की ने खुद AIIMS जाकर जांच के लिए सैंपल दिया। वहां पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है।

इधर, एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है, जिलों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से लौटे यात्रियों की जानकारी केंद्र सरकार उपलब्ध कराने वाली है। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Scroll to Top