शेयर करें...
मुंगेली/ यह हृदय विदारक घटना, कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले नवागांव घुठेरा की है. जहां दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर युवक ने 14 साल की किशोरी को जिंदा जला दिया, वही सूचना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक किशोरी को अपमानित करने की नीयत से उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा, दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर आरोपी युवक ने दिनदहाड़े 14 वर्षीय किशोरी को जिंदा जला दिया. इस घटना के दौरान किशोरी घर पर अकेली थी, उसके पिता मुंगेली बाज़ार गए थे, वहीं मां खेत पर काम करने गई थी, घर से चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आपपास में रहने वाले पड़ोसी इकठ्ठे हो गए, जहाँ आग की लपटों में घिरी नाबालिक की पड़ोसियों ने मदद करने की कोशिश भी की, साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी. मौके पर हालत बिगड़ते देख परिजनों ने बुरी तरह आग में झुलस चुकी नाबालिक को गंभीर हालत में मुंगेली ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पीड़िता ने देर शाम दम तोड़ दिया.
किशोरी से पुलिस ने मरणासन्न की स्थिति में बयान दर्ज किया था. वही पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दे कि प्रदेश में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे, बेमेतरा जिले में भी ठीक इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसमे नाबलिग को दुष्कर्म में नाकाम होने पर जिंदा जला दिया गया था. वही इस घटना के पहले भी सो रहे बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर ने अपने हवस का शिकार बनाया था. वही अब मुंगेली बेमेतरा सहित प्रदेश में सामने आये घटना को देखते हुए सरकार को बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने की जरूरत समझी जा रही है.