शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होते ही मंत्रियों के जिले का प्रभार भी बदल दिया गया है। प्रदेश में तीसरी बार मंत्रियों के जिले का प्रभार बदला गया है। इस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार मंत्री टीएस सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा का प्रभारी बनाया गया है, मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, मंत्री मोहम्मद अकबर को दुर्ग प्रभारी बनाया गया है, मंत्री कवासी लखमा को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर का प्रभारी बनाया गया है, मंत्री शिव डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर की ज़िम्मेदारी मिली है, मंत्रु गुरु रुद्र कुमार मुंगेली और सुकमा प्रभारी बने है, जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर और जीपीएम का प्रभार मिला, उमेश पटेल को बलौदाबाजार, जशपुर और बालोद का प्रभार सौंपा गया है, अमरजीत भगत को राजनांदगांव और गरियाबंद, मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और कोरिया का प्रभार दिया गया है मंत्री प्रेमसाय को रायगढ़ और कोरबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें विस्तृत सूची

You must be logged in to post a comment.