ब्रेकिंग न्यूज़: प्रदेश में कोरोना से छठवी मौत,सिर में गहरी चोंट के बाद गम्भीर हालत में एम्स किया गया था रेफर

शेयर करें...

रायपुर/ सिर में गहरी चोट के बाद इलाज के लिए एम्स पहुंचे वृद्ध की आज सुबह मौत हो गई. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक  55 वर्षीय वृद्ध आटा चक्की शास्त्री चौक कैंप 1 भिलाई का रहने वाला था. 3 जून को घर पर टंकी सफाई का कार्य कर रहा था. इस दौरान सीढ़ी से फिसल गया जिसके कारण सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसे तत्काल परिजनों के द्वारा ऑटो रिक्शा के माध्यम से बी एम शाह हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात न्यूरो सर्जन के अभाव में उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया.


वहां पर भी न्यूरो  सर्जन नहीं होने पर परिजन भिलाई 3 स्थित सनशाइन हॉस्पिटल ले गए.  जहां 3 जून की 10:00 बजे रात्रि से लेकर 5 जून तक सुबह तक इलाज चला, 5 जून की सुबह 10:00 बजे मरीज को  एम्स रायपुर ले जाया गया. जहां अस्पताल द्वारा 6 तारीख को गले का सवाब कोरोने टेस्ट के लिए लिया गया. जिसकी रिपोर्ट 7 जून को पॉजिटिव आई जिस पर वृद्ध को तुरंत कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान आज सुबह वृद्ध की रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में मौत हो गई. मृतक पेशे से ऑटो ट्रांसपोर्टर के रूप में काम करता था.  स्थानीय किराना दुकानों का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का कार्य किया करता था.


हालांकि मौत की वजह कोरोना या फिर सिर में लगा चोंट हैैै, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई

Scroll to Top