ब्रेकिंग न्यूज़: नही रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, 20 दिन संघर्ष के बाद हारे जिन्दगी की जंग

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी नही रहे. उन्होंने आज दोपहर 3.30 बजे देवेन्द्र नगर स्थित नारायण हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम साँस ली. आपको बता दे कि 9 मई को गंगा इमली खाते वक़्त उनको कार्डिएक अरेस्ट आया था जिसके बाद वे कोमा में थे और उन्हें नारायणा हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था. वही पिछले 48 घंटे में उन्हें 2 बार कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गयी थी.


आपको बता दे कि अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 में बिलासपुर के पेंड्रा में हुआ था. उनका पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी है. उन्होंने भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कुछ दिन रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यापन का काम किया. जोगी 1968 में UPSC में सफल हुए और IPS बने थे. दो साल बाद ही वे IAS बन गए. वो रायपुर, शहडोल और इंदौर में 14 साल तक कलेक्टर रहे हैं.

Scroll to Top