शेयर करें...
रायपुर// प्रदेश में आज अब तक कुल 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3897 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 810 है।
आज मिले 65 नए मरीजों में एक बार फिर सबसे ज्यादा रायपुर जिले से 36 पॉजिटिव हैं। इसके अलावा बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2 और कांकेर, धमतरी व दुर्ग जिले से 1-1 मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज 36 नए मरीज
आज फिर 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, लोधीपारा, पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, 112 का ड्राइवर, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं।
बिलासपुर में आज 6 नए पॉजिटिव
जिले में आज अब तक कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 5 शहर से और 1 मस्तूरी क्षेत्र से है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में दिनोदिन बढ़ोतरी होते जा रही है। वहीं जिले में भी कोरोना के नए मरीज हर रोज़ सामने आ रहे हैं। बिलासपुर में आज अब तक 6 नए मरीजो की पुष्टि हुई है, जिनमे 5 बिलासपुर शहर के ग्रीन पार्क के हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 3 महिला व 2 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा एक महिला मरीज मस्तूरी क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है। पैथोलॉजी लैब तेलीपारा के 41 वर्षीय टेक्नीशियन जो 8 जुलाई को संक्रमति पाया गया था। उसी के संपर्क में आने वाले 5 अन्य लोग शनिवार को पॉजिटिव आए हैं। जिसमे टेक्नीशियन की 39 वर्षीय पत्नी भी शामिल है। इसके अलावा 20 वर्षीय युवक और 56 वर्षीय व्यक्ति जो लैब में कार्यरत्त थे उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके साथ संक्रमित टेक्नीशियन के दो पड़ोसी जिनकी उम्र 22 और 40 वर्ष है। वह भी उनके संपर्क में आने से संक्रमति हुई है।
वही मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम खोरसी के 24 वर्षीय गर्भवती महिला भी संक्रमति पाई गई है। जो बीते दिनों शादी समारोह में शामिल होने आए बस्तर के संक्रमित जवान के संपर्क में आई थी।

 
		 
		 
		 
		

