शेयर करें...
दंतेवाड़ा// बारसूर पुलिस ने नक्सलियों की मदद करने के आरोप में बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नक्सलियों के ट्रैक्टर खरीदते समय दबोचा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए इंद्रावती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी अजय अलामी ने रमेश उसेंडी को 4 लाख रुपये दिये थे। रमेश को इस बात की जानकारी दी गयी थी कि उसे ट्रैक्टर खरीदने में जगत पुजारी मदद करेगा। 12 जून को रमेश और जगत ने नक्सली कमांडर अजय अलामी के आदेश के मुताबिक शो-रूम से नया ट्रैक्टर खरीदा था। उसी ट्रैक्टर को खरीदकर लाते वक्त रमेश उसेंडी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुछताछ में रमेश ने इस बात को स्वीकार किया कि वो जगत पुजारी के साथ में नक्सलियों के लिए सामान की सप्लाई किया करता था। वो नक्सली अजय के लिए ही ट्रैक्टर खरीदकर जा रहा था। मामले में जगत पुजारी का नाम आने के बाद पुलिस ने अब जगत पुजारी को भी गिरफ्तार किया है, जो भाजपा का जिला उपाध्यक्ष है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Owner/Publisher/Editor