शेयर करें...
रायपुर// इस बार बीएड और डीएड कोर्स में दाखिला परीक्षा के आधार पर होगा। पिछली बार कोरोना की वजह से परीक्षाएं नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार परीक्षा फार्म भरने के बाद परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। बीएड की परीक्षाएं 29 अगस्त को और डीएलएड की परीक्षा भी उसी दिन होगी। बीएड की परीक्षा 29 अगस्त को पहली पाली 10 बजे से 12.15 के बीच होगी, वहीं डीएलएड की परीक्षा 29 अगस्त को ही 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी।
आपको बता दें कि 22 जुलाई से बीएड और डीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरे जायेंगे। 5 अगस्त फार्म भरने की आखिरी तारीख होगी, वहीं 6 से 8 अगस्त तक आवेदन में सुधार किये जा सकेंगे, 20 अगस्त को दोनों परीक्षाओं को लेकर एडमिट कार्ड जारी हो जायेंगे।
परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी पायी जा सकेगी।

You must be logged in to post a comment.