बिल्हा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशो को थाना तलब कर चेक किया गया

शेयर करें...

बिलासपुर // थाना बिल्हा क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशो की अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर द्वारा निर्देश दिये जाने पर इसी तारतम्य में गुंडा निगरानी चेक करने की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी (अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा बिल्हा के द्वारा थाना क्षेत्र गुंडा बदमाश को चेक किया गया

Join WhatsApp Group Click Here
  1. लाला यादव पिता राजकुमार यादव रामसप्ताह चौक बिल्हा में परिवार के साथ रहाता है ठेकेदारी का कार्य करता है। 2. सोनू उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मण मानिकपुरी उम्र 21 साल रामसप्ताह चैक बिल्हा में अपने परिवार के साथ रहता है सब्जी दुकान में सब्जी बेचने का काम करता है 3. सरवन बंजारे पिता अगर्मन बंजारे उम्र 33 साल बिल्हा अपने परिवार के साथ रहता है घर में किराना दुकान चलाता है 4. सन्नी अरोरा पिता अशोक अरोरा वार्ड क्रमांक 10 बिल्हा में रहता है आॅटो चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है एवं थाना क्षेत्र के निगरानी बदमास चेक किया गया 5. भोला कश्यप पिता दाउराम कश्यप उम्र 34 साल निवासी बरतोरी में अपने परिवार के साथ रहता है ग्राम बरतोरी में कृषि का कार्य करता है 6. संतोष जायसवाल पिता दुजराम उम्र 30 साल दगोरी में अपने परिवार के साथ रहता है अंडे ठेला चलाकर जीवन यापन कर रहा है।

उक्त सभी गुंडा एवं निगरानी बदमाशो को चेक किया गया सभी बताये की अपना अपना काम कर घर में रहते है रोज का यही दिन चर्या है रात्रि को घर में ही रहते है

थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा उक्त सभी गुंडा निगरानी बदमाशों को दोबारा गलती नही करने का हिदायत देकर रूखशत किया गया।

Scroll to Top