शेयर करें...
दिनांक 18.07.2022 को प्रार्थी विक्रम प्रसाद जोगी पिता सरजू प्रसाद जोगी उम्र 40 साल निवासी सम्बलपुरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 14.07.2022 को गांव के ग्राम पंचायत भवन में शाम को ग्राम पंचायत का काम करके पंचायत भवन में ताला लगाकर घर चले गये थे दिनांक 15.07.2022 को सुबह 11.00 बजे पंचायत भवन में मैं तथा ईश्वर धृतलहरे व सचिव जगदीश सोनी के साथ जाकर देखा तो मेनगेट का ताला खुला हुआ था अंदर घूस कर देखे तो हाल में लगा हुआ 02 नग पुरानी सिलिंग पंखा नही था आसपास पता किये कोई पता नही चला पंचायत भवन के हाल में लगे 02 नग सिलिंग पंखा को किसी अज्ञात चोर ने रात्रि में मेनगेट का ताला तोड कर 02 नग सिलिंग पंखा को चोरी कर ले गया है जिस पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 183/21 धारा 457, 380 भादवि, कायम किया गया चोरी होने की जानकारी मिलते ही
एसएसपी ने तत्काल आरोपी का पता कर माल मशरूका बरामद करने निर्देश दिये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस महोदय ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्ववेदी (अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता साजी मुखबिर लगाकर की जा रही थी कि पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना पंखा बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है सूचना पर हम स्टाफ घेराबंदी कर संदेही सुरज राजपुत को पकडकर पुछताछ किया गया जो 02 नग सिलिंग पंखा को अपने दोस्त विधि से संघर्षरत बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया गया और 02 नग सिलिंग पंखा को बरामद किया गया एवं आरोपी सुरज राजुपत एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।