शेयर करें...
बिलासपुर/ सकरी क्षेत्र के सतीश्री ज्वेलर्स में हुई गोलीकांड मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक झारखंड से 4 आरोपी कार से बिलासपुर पहुंचे थे, इसके अलावा 2 आरोपी बिलासपुर के ही बताए जा रहे है, जो बाइक से वारदात को अंजाम देने घटना स्थल पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक लूट को अंजाम देने के लिए युवक ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे थे। घटना स्थल से कुछ दूरी पर आरोपी अपने कार को छोड़कर 2 बाइक में 3-3 आरोपी सतीश्री ज्वेलर्स पहुंचे थे। इस दौरान दुकान के संचालक से आरोपियों की झूमा झटकी हुई, जिसके बाद लूट की योजना फेल होने पर आरोपियों ने दो फायर किया पहली गोली दुकान के ग्लास में लगी और दूसरी गोली संचालक आलोक सोनी के कंधे पर लगी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों को पकड़ने 8 टीमें बनाई थी, जिसे आखिरकार सफलता मिली, और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए।
ये था पूरा मामला:-
मुंगेली रोड पर सकरी थाना क्षेत्र में नेचर सिटी कॉलोनी के पास सती श्री ज्वेलर्स शॉप है, जहां मसानगंज निवासी दुकान संचालक आलोक सोनी (26) 25 जनवरी की रात 8 बजे के करीब दुकान में बैठे थे, तभी दो बाइक में सवार होकर करीब आधा दर्जन नकाबपोश युवक दुकान में दाखिल हुए, आरोपियों की पहले दुकानदार से बहस हुई, फिर उनके बीच हाथपाई हुई, इस बीच आरोपी युवक दुकान से भागने लगे, जब दुकान संचालक आलोक ने उन्हें पकड़ना चाहा, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, गोली आलोक के हाथ में लगी, और फायरिंग कर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, गंभीर रूप से घायल दुकान संचालक आलोक को अपोलो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।