शेयर करें...
बिलासपुर// अपने एकदिवसीय चाम्पा प्रवास पर निकले युवा काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी का दर्रीघाट फोर लेन के पास भव्य स्वागत किया गया। अभिनेष लल्लन बोले के नेतृत्व में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया जिसमे सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group
Click Here
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल आलम खैरानी, गणेश वर्मा, आकाश कोइराला, नमन रात्रे, हरीश कालशा, धीरज साहू, सुनील केशरी, शिवम पांडे, जीतेश गुप्ता, आर्यन, अमन, सत्यजीत, सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।