बावन पत्तियों से सजी थी महफ़िल, पुलिस ने दिया दबिश, 8 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख नगदी जप्त..

शेयर करें...

मस्तूरी/ पुलिस को जुआरियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जुआ के फड़ में छापा मार कर एक लाख पांच सौ बीस रुपए सहित 8 जुआरिओ को पकडा है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का है, जहां लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ दिनों से जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी टीम बना कर मौके पर छापा मारा। कार्रवाई में 8 जुआरी सही 1 लाख पांच सौ रुपए जब्त किए।

पुलिस की माने तो सभी जुआरी अलग अलग क्षेत्र के थे। मस्तूरी थाना प्रभारी ने सभी जुआरिओं पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा। खबर है,कि जुआ फड पर 30 लाख रूपये दांव पर था. पुलिस आने की सूचना मिलते ही बड़े जुआरी नगदी लेकर भाग खड़े हुए.

Scroll to Top