शेयर करें...
कोरिया// मनेन्द्रगढ़ में झाड़ फूंक की आड़ में एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पीडिता के पति ने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत तीन माह से खराब थी। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले कमलेश उर्फ लोली द्वारा झाड़-फूक करने से तबीयत ठीक करने का झांसा दिया गया। बाबा कमलेश झाड़-फूक की आड़ में उसके घर आया और पीड़िता के पति को घर से बाहर भेजकर कमरा को बंद कर दिया। जिसके बाद कमरे के अन्दर पीड़िता से जबरदस्ती कपड़े खोलने को बोला। पीडिता द्वारा इन्कार की तो पीड़िता को दोनो में से एक का मृत्यु हो जायेगा यदि मेरी बात नहीं मानोगे कहकर पीड़िता से जबरन बलात्कार किया।
मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया। जिसके बाद तत्काल टीम बनाकर रिपोर्ट के 1 घण्टे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं धारा 376 सहित अन्य धाराओं के तहत उसे रिमाण्ड पर भेजा गया।