बाप-बेटे ने की युवक की जमकर पिटाई, पीड़ित पहुचा थाना, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

रायगढ़/ बरमकेला थाना क्षेत्र से दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत बरमकेला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पूरा मामला बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिलाईगढ़ ब का है। जहां कल पंकज पटेल उम्र 19 वर्ष जो अपने साथी चंद्रहास सिदार के साथ प्राथमिक शाला स्कूल बिलाईगढ़ ब में बैठा हुआ था। तभी गांव का ही फ़क़ीर मोहन पटेल उनके पास आया और उसकी बहन की मोबाइल नंबर को अन्य लोगों को क्यों देते हो कहते हुए आरोप लगाकर पीड़ित युवक को गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा। फिर उसे अपने घर ले जाकर अपने पिता मंगलू पटेल के साथ मिलकर पूछताछ करने लगे।

उनकी बेटी को लड़के के साथ भगाने में साथ देने का आरोप लगाते हुए मोबाइल नंबर को अन्य लोगों को देने की बात कहते हुए पिता पुत्र ने मिलकर पीड़ित युवक को डंडे व हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किए जिससे पीड़ित युवक के सिर में गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Scroll to Top