बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाकर बनाया शारीरिक संबंध, परिजन के शिकायत पर देवगांव के आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर घर से भागने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि 23 सितम्बर को बरमकेला थाना में एक महिला ने अपनी बेटी के कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमे उसने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 20 सितम्बर को दोपहर से घर में बिना कुछ बताये कहीं चली गई है जो आज तक घर नही लौटी। इसके साथ ही महिला द्वारा देवगांव निवासी लोकेश्वर श्रीवास पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका भी जाहिर की गई थी।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर संदेही के विरूद्ध धारा 363 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही थाना प्रभारी बरमकेला के निर्देश पर संदेही लोकेश्वर श्रीवास के घर दबिश दिया गया, जहां अपहृत नाबालिग लड़की के साथ संदेही लोकेश्वर श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। वही पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर घर से भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

फिलहाल इस मामले में देवगांव निवासी 22 वर्षीय आरोपी युवक लोकेश्वर श्रीवास के खिलाफ धारा 363, 366, 376 IPC 4, 6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Scroll to Top