शेयर करें...
रायगढ़// पुलिस का नाम जुबान पर आते ही दिमाग मे कठोर व्यक्तित्व की छवि बन जाती है। मगर पुलिसकर्मी भी तो आखिरकार इंसान ही है और इनके अंदर भी वह सारी भावनाएं होती है जो एक आम इंसान के अंदर होती है। इस बात का जीता-जागता उदाहरण तमनार थाना प्रभारी एल पी पटेल ने दिया है। जिसमे उन्होंने 6 साल की बालिका को उसके परिजनों से मिलवाया है।

दरअसल तमनार थाना प्रभारी एल.पी. पटेल को शुक्रवार की सुबह एक सज्जन व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि तमनार बस स्टैंड के सामने 06 साल की बच्ची अकेले घूम रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी बिना देरी किए हमराह आरक्षक अरविंद पटनायक के साथ बस स्टैंड पहुंचे, जहां बच्ची अकेले मिली। उनके द्वारा बच्ची से पूछताछ करने पर उसने अपने आप को सलिहाभांठा से आना बताया।
जिसके बाद थाना प्रभारी एल पी पटेल द्वारा बालिका को थाना लाया गया और स्वलपाहार की व्यवस्था कर ग्राम सलिहाभांठा के सरपंच को बालिका का फोटो भेजकर सूचना दिया गया। प्राप्त सूचना पर बालिका के दादा, दादी बालिका को लेने थाना आये वहीं बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। अपनी बच्ची को उनसे मिलवाने के लिए उनके द्वारा थाना प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




You must be logged in to post a comment.