फीस नहीं देने पर परीक्षा से वंचित करने की नोटिस देने वाले प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ थाने में पेरेंट्स ने की शिकायत…

शेयर करें...

अंबिकापुर// कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा शुल्क जमा नहीं करने पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रखने के साथ ही परीक्षा में शामिल नहीं होने देने संबंधी नोटिस जारी किए जाने से नया विवाद खड़ा हो गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

अभिभावक संघ ने विद्यालय प्रबंधन के इस रवैय्ये पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बालकों के संरक्षण व देखरेख अधिनियम का खुला उल्लंघन बताया है। वहीं अभिभावक संघ ने कार्मेल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राचार्य पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई और भारी भरकम शुल्क वसूली को लेकर शहर के निजी शिक्षण संस्थान तथा अभिभावकों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर के हस्तक्षेप और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के बावजूद सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले निजी शिक्षण संस्थान प्रशासनिक निर्देश को मानने के लिए तैयार ही नहीं है।

ताजा मामला अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल से जुड़ा हुआ है। स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुरूप बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है। सभी कक्षाओं का अलग अलग ग्रुप बनाया गया है। इसी ग्रुप में विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक नोटिस दी गई है जिसमें सभी अभिभावकों को आदेशित किया गया है कि वे 16 सितंबर तक अपने बच्चों का शुल्क जमा कर दें। उक्त तिथि तक शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित कर देने की धमकी दी गई है। 17 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा में भी ऐसे बच्चों को शामिल नहीं किए जाने का उल्लेख जारी नोटिस में किया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा परिसर में भी प्राचार्य के हस्ताक्षर से उक्त नोटिस चस्पा की गई है। कई अभिभावक ऐसे हैं जिन के समक्ष तत्काल भारी-भरकम शुल्क जमा कर पाना संभव नहीं है। सार्वजनिक रूप से स्कूल प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किए जाने से बच्चों को मानसिक आघात पहुंचने का दावा कर अभिभावक संघ ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बालकों के संरक्षण और देखरेख अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्राचार्य के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए गांधीनगर थाने में लिखित ज्ञापन सौंपा गया है।

Scroll to Top