फिल्म “मार डारे मया मा” बॉक्स ऑफिस में मचा रही बवाल, 11 को गोपी टॉकीज में जुटेंगे सुपरस्टार अनुज सहित फ़िल्म की पूरी टीम..

शेयर करें...

रायपुर// गजेंद्र श्रीवास्तव फ़िल्म प्रोडक्शन और 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छालीवुड फिल्म “मार डारे मया मा” 8 अप्रैल को रिलीज़ कर दी गई है। फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा लंबे अंतराल के बाद अपने पुराने कलेवर में नज़र आ रहे है। साथ ही फेमस एक्ट्रेस लिप्सा मिश्रा इनके साथ लीड रोल की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। फ़िल्म रिलीज के बाद अपने दर्शकों से मिलने रायगढ़ स्थित गोपी टॉकीज में 11 अप्रैल को फ़िल्म के लीड कास्ट सहित पूरी टीम मौजूद रहेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म को देखने के लिए प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतार लगी हुई है और सोच से दुगना प्यार दर्शकों से मिल रहा है। इसी प्यार को और भी बढ़ाने के लिए फ़िल्म के सुपरस्टार अनुज शर्मा, लिप्सा मिश्रा, पूरण किरी, कांति दीक्षित सहित डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी और प्रोडक्शन की टीम 11 अप्रैल को गोपी टॉकीज में अपने दर्शकों से मिलने आ रहे है।

Scroll to Top