शेयर करें...
रायगढ़// पढाई तुहर दुआर 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला स्तरीय शिक्षण कौशल प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानन्द अग्रेंजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम मे रायगढ़ जिले के कुल 9 विकास खंड से 54 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पुसौर में आयोजित कार्यक्रम मे चयनित विद्यार्थीयो ने आज जिला स्तरीय शिक्षण कौशल प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुये लगभग आधे पुरस्कार अपने नाम किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिये उत्साहित किया है।
विकासखंड पुसौर का प्रदर्शन..
1ली से 3री..
हस्तलिखित पुस्तिका : द्वितीय स्थान, प्राथमिक शाला आमापाली, संकुल गढ़उमरिया,
पठन कौशल : प्रथम स्थान, कु साखी सिदार, प्राथमिक शाला झिंलगीटार, संकुल छोपरा
लेखन कौशल : द्वितीय स्थान, खुशी गुप्ता, प्रा.शा. सिहा उमरिया,
गणितीय कौशल : द्वितीय स्थान, रानी गुप्ता प्रा शाला नावापारा ब, बारडोली संकुल
4थी से 5वी..
हस्तलिखित पुस्तिका : द्वितीय स्थान, प्राथमिक शाला महलोई, महलोई संकुल
पठन कौशल : तृतीय स्थान (द्वितीय स्थान तक मान्य), जयकिशन बरेठ प्रा शाला पुसल्दा
लेखन कौशल : प्रथम स्थान, कु रोशनी महंत प्राथमिक शाला खोखरा, तेलीपाली संकुल
गणितीय कौशल : द्वितीय स्थान, किंजल यादव, प्राथमिक शाला महलोई
You must be logged in to post a comment.