प्लास्टिक कैरी बैग के भंडारण पर कोतवाली पुलिस की छापामार कार्रवाई, गोदाम को किया सील..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले के हीरापुर इलाके के बीट आरक्षक को प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के भंडारण की सूचना मिली। इस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहंची। जांच करने पर गोदाम में मजदूर ओमप्रकाश मेहरा निवासी अमलीभौना, मनीष श्रीवास्तव निवासी इंदिरानगर रायगढ़, शनी सोनी निवासी कयाघाट रायगढ़ साफ सफाई करते मिले। उन्होंने पूछताछ करने पर बताया कि गोदाम संजय कॉम्प्लेक्स स्थित मित्तल प्लास्टिक दुकान के संचालक का है।

Join WhatsApp Group Click Here

कोतवाली स्टाफ द्वारा गोदाम को चेक किए जाने पर वहां अलग-अलग साइज के प्लास्टिक कैरी बैग कुल 102 बोरी में पैक मिले। इसकी कीमत एक लाख 12 हजार बताई गई है। शासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगाई है। गोदाम में रखा माल अपराध से संबंधित पाए जाने के संदेह पर धारा 102 में जब्त कर गोदाम को सील किया और आगे की कार्रवाई के लिए निगम को मामला सौंप दिया।

Scroll to Top