शेयर करें...
अंबिकापुर/ सरकारी अस्पतालों के लिए आई वैक्सीन गैर कानूनी तरीके से प्राइवेट अस्पताल में लग रहे थे। मामला शहर के कमलेश नेत्रालय का है। यहां रविवार को 600 रुपए लेकर 18 साल के अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। सूचना मिलने पर SDM ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ छापा मारा। हालांकि तब तक 18 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। क्लीनिक को सील कर दिया। मौके से कोवीशील्ड की 2 वायल भी जब्त की गई है। अब जांच होगी कि आखिर इन्हें वैक्सीन किसने दी।
दरअसल, प्राइवेट अस्पतालों पर वैक्सीनेशन करने की रोक लगाई गई है। इस बीच प्रशासन को सूचना मिली कि कमलेश नेत्रालय में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस पर टीम ने वहां छापा मारा। जांच में पता चला कि 2 मई से ही वहां वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। टीम को कोवीशील्ड वैक्सीन की 2 वायल मिली है, जिसमें से एक की पूरी डोज इस्तेमाल की जा चुकी थी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम को एक वायल खाली मिली थी। एक वायल में 10 डोज होती है। क्लीनिक में 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इससे संभावना है कि वहां 2 खाली वायल होनी चाहिए। बरामद वायल के 10 हजार डोज 29 अप्रैल को सरकारी संस्थानों के लिए आए थे। बैच नंबर भी एक है। इसके एक दिन पहले ही जिला टीकाकरण अधिकारी ने प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीनेशन की रोक लगा दी थी। अब किसी सरकारी कोल चेन से कर्मचारी की मिली भगत होने की आशंका जताई जा रही है।