शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकडे थमने का नाम ही नही ले रहा है. प्रवासी मजदूरो के आने के बाद से कोरोना मरीजो के आकडे लगातार बढ़ रहे है. इसी कड़ी में आज प्रदेश में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिनमे से जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं. वही बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए है, इस तरह प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 गयी है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor