प्रदेश में गरीबी रेखा के 18 लाख राशन कार्ड होगी निरस्त, खाद्य मंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी तैयारी..

शेयर करें...

रायपुर/ राशन कार्ड को लेकर भूमिहीन कृषक मजदूरों के सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है. 18 लाख गरीबी रेखा कार्ड धारियों के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन है, बावजूद इसके इन किसानों के गरीबी रेखा का राशन कार्ड बने हैं.

Join WhatsApp Group Click Here

नियमों के मुताबिक 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को गरीबी रेखा कार्ड की पात्रता नहीं है. प्रशासन ने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर ली है.

खाद्य विभाग गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है. इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड दोनों एक साथ नहीं हो सकता है। जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी उन्हें ही कार्ड जारी किया जा सकता है। किसी के भी कार्ड निरस्त नहीं किए जाएंगे लेकिन अर्हता के मुताबिक ही बीपीएल और एपीएल कार्ड दिए जाएंगे।

Scroll to Top